बहु विवाह प्रथा का मै निंदक नहीं हूँ और न ही समर्थक हूँ , पर अचानक ओसामा का इतिहास अखबारों से जानने के बाद इस पर चर्चा करने का मन कर रहा है . मुझे लगता है कि ओसामा के पिता ने इस कदर शादियाँ न की होती तो दुनियां का इतिहास कुछ और होता . ओसामा उस औरत की संतान था जो उसके पिता की नौवी और उपेछित बीवी थी. ओसामा अपने पिता की पचासवीं संतान था और जब वह पैदा हुआ तब उसके बड़े भाई की उम्र 52 साल थी. 277 लोगों का परिवार एक साथ रहता था. कितना विचित्र लगता है कि यह जान कर कि ओसामा अपने सगे भाई बहनों को भी नहीं पहचानता था. परिवार कि उपेक्छा किसी भी बच्चे के मन मस्तिस्क पर गहरा असर करती हैं और उसका प्रभाव आगे चलकर भयावह रूप में सामने आता है. जैसे ओसामा आतंक का दूसरा नाम बन गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें